(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 13 अक्टूबर। खीरी में मां दुर्गा पूजा (नवरात्रि) तथा विजय दशमी (दशहरा) पर्व को शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से शुक्रवार को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने कलेक्ट्रेट में जिला शांति समिति की बैठक की, जिसमें बड़ी संख्या में सभी सम्प्रदाय के धर्मगुरु शामिल हुए।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए डीएम ने सभी से आपसी भाईचारे के साथ त्योहार मनाने की अपील की। अधिकारियों को व्यवस्था चाक चौबंद रखने के निर्देश दिए। बैठक में डीएम ने कहा कि खीरी अमन चैन के लिए मशहूर रहा है। इस परम्परा को कायम रखते हुए आगामी त्योहार भी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाएं।
उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इजरायल – फिलिस्तीन विवाद का जिक्र करते हुए भारत सरकार के विचारों के विपरीत किसी तरह की गतिविधि स्वीकार नहीं की जाएगी। मुख्यमंत्री जी एवं शासन के स्पष्ट निर्देश है। सोशल मीडिया हो अथवा धर्मस्थल कहीं से भी किसी भी प्रकार का उन्मादी बयान/वक्तव्य जारी न हों। यदि किसी के द्वारा ऐसा करने का प्रयास होगा, तो तत्परता के साथ उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जायेगी। इसे प्रत्येक दशा में सुनिश्चित कराया जाए। डीएम ने कहा कि दुर्गा पूजा में डीजे, गीत-संगीत आदि की आवाज निर्धारित मानकों के अनुरूप ही हो। अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों पर लगे लाउड स्पीकर की ध्वनि पूर्व की भांति मानक के अनुरुप निर्धारित कराई जाए।
एसपी गणेश प्रसाद साहा ने अपील किया कि सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्यौहारों को मनाए। शान्ति व्यवस्था के सम्बन्ध में यदि कहीं से कोई भी सूचना प्राप्त हो तो उसे तत्काल जिम्मेदार अधिकारियों के संज्ञान में अवश्य लाए।आतिशबाजी की दुकान अनुमन्य स्थान पर ही लगेगी, जहां अग्निशमन के सारे मानक पूरे हो।
नागरिकों से डीएम एसपी ने की अपील
डीएम व एसपी ने कहा कि जिले के अम्नो- अमान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से संजीदा है। माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों से पूरी सख्ती के साथ निपटा जायेगा। डीएम व एसपी ने कहा कि उन्हें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि सभी के सहयोग से पूर्वकी भांति आगामी त्यौहार भी सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न होंगे। दुर्गा पूजा आयोजकों, राम लीला समितियों के पदाधिकारियों, जिले के संभ्रान्त नागरिकों से डीएम-एसपी ने अपील की। त्यौहारों के दौरान ऐसा आचरण रखें, जिससे किसी दूसरे व्यक्ति को कोई आपत्ति न हो। बैठक में एसडीएम श्रद्धा सिंह, नायब तहसीलदार सुनील कुमार, बड़ी संख्या में सभी संप्रदायों के धर्मगुरु मौजूद रहे।