(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी श्री गुरूगोविन्द सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय पलिया कलाँ (लखीमपुर-खीरी) में दिनाँक 12/10/2023 को धूम-धाम से उत्तर प्रदेश शासन की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन / टैबलेट वितरण योजना के अन्तर्गत 371 छात्र / छात्राओ को स्मार्टफोन वितरण किया गया । कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के0बी0 गुप्ता, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद पलिया कलाँ रहें। विशिष्ट अतिथि के रूप में सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, विधायक प्रतिनिधि श्यामानन्द तथा आचार्य धनुषधारी द्विवेदी रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य डा0 सूर्यप्रकाश शुक्ल ने अतिथियो का परिचय व स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। आचार्य धनुषधारी द्विवेदी ने मोबाइल फोन की उपयोगिता पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि के0वी0 गुप्ता ने छात्र / छात्राओं से मोबाइल फोन का सकारात्मक दिशा में उपयोग करने का आहवान किया। आर0डी० राय ने छात्र / छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उ०प्र० शासन की महत्वपूर्ण स्मार्टफोन वितरण योजना पर प्रकाश डाला । कार्यक्रम का सफल संचालन नोडल अधिकारी (स्मार्टफोन) डा० वसीम खान ने किया। इस अवसर पर श्री मेहर चन्द्र अरोडा, मोती लाल गुप्ता, अनुज शुक्ला, विश्राम राना, आकर्ष विश्वकर्मा, अजय कुमार यादव, अशोक कुमार, नवीन कुमार, घोखेराम, परविन्दर राना आदि उपस्थित रहे।