(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- ( खीरी- लखीमपुर)बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल पलिया के ग्राम नौगवां , बेला कला, गंगाबेहड,बौधिया कला , तिकोना फार्म, चौखड़ा, सहित मिल गेट एरिया मे शक्ति मान कंपनी (हरियाणा ) द्वारा स्प्रे मशीन से द्वारा कृषक परमजीत सिंह 8 एकड, वीरेन्द्र सिंह 6एकड , जसवंत सिंह 9एकड तेजेन्द्र सिंह 6एकड़ मक्खन सिंह 4 एकड़ गन्ने की फसल में के फफूंदी नाशक, कीटनाशक ,एन पी के का छिड़काव का कृषकों के मध्य प्रदर्शन किया गया।
चीनी मिल के यूनिट हेड ने कृषकों को वूम स्प्रे द्वारा छिड़काव से होने वाले लाभ के साथ-साथ यह भी बताया कि वूम से छिड़काव करने से समय की बचत एवं अच्छा गुणवत्तापूर्ण स्प्रे होता है इससे किसानों की लागत में कमी आती है तथा प्रभावपूर्ण ढंग से कीट पतंगों पर नियंत्रण पाने के साथ-साथ उर्वरकों के छिड़काव में भी सुविधा रहती है ।उक्त वूम स्प्र से
प्रदर्शन के दौरान आसपास के क्षेत्र के कई कृषक, गन्ना विकास परिषद के अधिकारी मिथलेश कुमार पाण्डेय एवं मिल अधिकारी उपस्थित रहे ।उपस्थित किसको द्वारा छिड़काव पर संतोष व्यक्त किया एवं मिल द्वारा की गई पहल की सराहना की।यूनिट हेड ने कहा कि प्रकार के कार्यक्रम जिससे किसान भाइयों को लाभ हो चीनी मिल समय समय पर कराती रहती है और आगे भी कराते रहेंगे।