(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी विश्व जैव विविधता दिवस पर दुधवा पयर्टन परिसर रेंज में उपनिदेशक  डॉ० रंगाराजू टी के नेतृत्व में विश्व जैवविविधता दिवस बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।
वर्ष 2024 की थीम ‘”योजना का हिस्सा बनें’ के संबंध में आदरणीय उपनिदेशक महोदय ने समस्त वन कर्मी को जैवविविधता के महत्व को बताया साथ जेनेटिक जैवविविधता को ध्यान में रखते हुये, आवश्यक जानकारी मुहैया कराई। एवं अन्य जानकारी को आउटरीच इंचार्ज विपिन कपूर सैनी द्वारा प्रेजेंटेशन के माध्यम से जैवविविधता फ्रंट लाइन स्टाफ व समस्त नेचर गाइड के सम्मुख रखा गया।

उपरोक्त कार्यक्रम का समापन किशनपुर वन्यजीव अभ्यारण्य से उप प्रभागीय वनाधिकारी  धर्मेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में दुधवा नेशनल पार्क से उप प्रभागीय वनाधिकारी  महावीर सिंह, पर्यटन रेंज से रेंजर प्रशांत प्रियदर्शी, दुधवा रेंज से  रितेश पटेल, मोटिवेटर, नाजरून निशा, मोटिवेटर धनीराम एवं समस्त रेंज अधिकरी व वन विभाग के समस्त कर्मठ कर्मयोगी मौजूद रहे।

आइए हम सब मिलकर अपने ग्रह की जैव विविधता की रक्षा करें, टिकाऊ कृषि को बढ़ावा दें, तथा उज्जवल भविष्य के लिए जलवायु परिवर्तन को कम करने की दिशा में कदम उठाएं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *