(न्यूज़  -नसीब सिंह)

  पलियाकलां- खीरी उपजिलाधिकारी पलिया ने पुलिस बल के साथ संपूर्णानगर में दो गोदाम पर छापेमारी की है। जहां पर सैकड़ो बोरी गेहूं बिना मंडी शुल्क दिए लगाई गई थी। उपजिलाधिकारी ने मौके पर मंडी सचिव को बुलाकर बिना मंडी शुल्क व सिक्स आर के गोदाम में पड़े गेहूं पर कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। साथ ही उन्होंने कहा कि गोदाम रजिस्टर्ड नहीं है। उसे सीज करते हुए लाइसेंस भी रद्द करने की बात कही है। मामला संपूर्णानगर का है। रविवार देर शाम उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह व थाना प्रभारी निराला तिवारी ने मय फोर्स के साथ संपूर्णानगर बसही रोड पर बने अन्नपूर्णा टेंडर्स गोदाम पर छापेमारी की है। जहां पर बिना मंडी शुल्क के सैकड़ो बोरी गेहूं की लगी हुई मिली है। भारत नेपाल सीमा क्षेत्र होने के चलते पिछले कई दिनों से भारी मात्रा में यहां पर गेहूं की खरीद की जा रही थी। हालांकि बिना मंडी शुल्क के गेहूं खरीद बोरों में भरकर उनको ठिकाने लगाया जा रहा था। यहां से गेहूं नेपाल भेजने की भी आशंका जताई जा रही थी। एसडीएम व पुलिस ने गोदाम पर छापेमारी कर इसका भंडाफोड़ किया है। अन्नपूर्णा टेंडर्स के गोदाम पर छापेमारी में गोदाम के अंदर करीब 1620 बोरा गेहूं लगा हुआ मिला। उपजिलाधिकारी ने बताया कि इसमें करीब 624 कुंटल गेहूं पर मंडी शुल्क दिया है। बाकी 996 कुंटल गेहूं पर कोई मंडी शुल्क नहीं दिया गया और ना ही कोई सिक्स आर भरा गया है। बिना मंडी शुल्क के गेंहू खरीद की जा रही है। मौके पर मंडी सचिव को बुलाया गया और मंडी सचिव को कडी फटकार लगाते हुए इस पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। वही पर मुरारखेडा नंदिनी टेंडर्स पर भी छापेमारी की है। यहा भी उपजिलाधिकारी को करीब 522 कुंटल गेहूं बिना मंडी शुल्क व सिक्स आर के पाई गई हैं। हालांकि नंदिनी टेंडर्स पर मौके पर कोई भी नहीं मिला।

पलिया उपजिलाधिकारी कार्तिकेय सिंह ने बताया कि दो गोदामों पर छापेमारी की गई है। जहां दोनों गोदामों पर करीब 1518 कुंटल गेहूं बिना मंडी शुल्क व सिक्स आर के तौल कर रखा गया है। अन्नपूर्णा टेंडर्स पर 996 कुंटल व नंदिनी टेंडर्स पर 522 कुंटल गेहूं पर कार्यवाही की जा रही है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *