(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)गुरुकुल ऐकेडमी, पलिया कलाँ खीरी में आज सत्र 2023-24 की बोर्ड परीक्षाओं का परीक्षा परिणाम आया । छात्र छात्राओं की प्रतीक्षा समाप्त हुई।

कक्षा बारह व दस में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा। आई० एस० सी० (कक्षा बारह) में नैतिक मिश्रा में ने 96.50, कुशाग्र त्रिपाठी 93.25, सानिया खान 92.75 रिया बंसल 91.75 आदित्य शुक्ला 91.25, शगुन बाजपेई 91-25, यशाक मिश्रा 91.25, संदीप सिंह 90.75, श्रेया शर्मा90.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा बारह में लगभग 75 परीक्षार्थियों ने  90 प्रतिशत अंको से अधिक   अंक प्राप्त किए। 65 परीक्षार्थियों ने 70% से अ,धिक अंक प्राप्त किए। बाकी सभी परीक्षार्थी 60% प्रतिशत से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए ।

विषयवार अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में नैतिक मिश्रा ने इंग्लिश में 90, फिजिक्स-97, कैमिस्ट्री-98, बायो-98 व कंप्यूटर में 100 अंक प्राप्त किए। गणित विषय में संदीप व कुशाग्र ने 93 अंक, हिन्दी में यशांक ने 96 अंक, इकॉनो मिक्स् में अलख  अग्रवाल ने 83 अंक, कॉमर्स में यशोक ने 89 अंक, एकाउंट में अलखने 90 अंक, इतिहास में सन्देश शिवम् ने 95 अंक, फ़िजिकल ऐजुकेशन में सन्देश, शिवम्, लवकुश जायसवाल व राजन कुमार ने 96 अंक प्राप्त किए। भूगोल में सन्देश शिवम् ने ं94 अंक व आर्ट में वंश शुक्ला ने 79 अंक प्राप्त किए।

     आईसीएसई कक्षा दस में रचित अग्रवाल ने 96.60, %अनिकेत कैथवार ने 94.%, ईशान वैश्य ने 93., गुरवीर सिंह 93. अनिवार्य तोमर  ने 92.60%  प्रियम् मिश्रा ने 92.20 अभिनव दीक्षित ने 91.40,आदित्य पाण्डे ने 91, हर्ष गोयल ने 90.40% शुभम् जायसवाल ने 90 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।

         कक्षा दस में 45 बच्चों ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए। तथा 40 बच्चों ने 70% से अधिक अंक प्राप्त किए। विषयवार अधिकतम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों में ईशान वैश्य ने अंग्रेजी में 89 अंक, हिन्दी में 99 अक रचित अगवाल ने हिन्दी में  99 इतिहास-भूगोल में 95, पर्यावरणीय शिक्षा में 100, कॉमर्शियल स्टडीज में 98, इकॉनो मिक्स में 98 अंक, मंगलम अवस्थी ने हिन्दी में, 99 अंक, आर्या मिश्रा ने हिन्दी में 99 अंक, अनिकेत कैधवार ने हिन्दी में 99अंक, मैथ्स में 97, साइस में 92, इतिहास भूगोल में 95, कंप्यूटर में 100 अंक प्राप्त किए।विद्यालय प्रबंधक 

मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष  वीरेन्द्र शुक्ला ने सभी छात्रों तथा छात्राओं को बहुत बहुत बधाई दी। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपने शिक्षकों, व माता-पिता को गौरवान्वित किया है। विद्यालय इसी प्रकार सफलताओं के लिए सभी अभिभावकों के सहयोग का आभारी व आकांक्षी है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed