
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी)पलिया पुलिस प्रशासन द्वारा भीड़ व जाम की स्थिति से निजात हेतु पलिया बस यूनियन ट्रक यूनियन सहित वाहन स्वामियों के साथ बैठक कर बस आदि भारी वाहन मुख्य चौराहे आदि स्थानो पर वाहनों को रोकने पर प्रतिबंध लगाया था।रविवार शाम पलिया कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विवेक उपाध्याय ,पलिया पुलिस चौकी इंचार्ज उदयवीर यादव वाहन सहित पुलिस स्टाफ के साथ सिनेमा से सिनेमा रोड पर पेटेॉलिंग कर रहे थे तभी प्रतिबंधित जगह सिनेमा चौराहे के निकट एक् मिनी बस संख्या यूपी 30 ए 6228 सवारियां लिए खड़ी थी जिसको चेक करते हुए कागज़ कम्प्लीट न पाए जाने पर उसको मौके पर ही सीज कर कार्यवाही की।
