
(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- (खीरी) बच्चों के सर्वांगीण विकास को ध्यान में रखते हुए विद्यालयी गतिविधियों के अंतर्गत बच्चों की रुचि के अनुरूप विभिन्न क्रियाकलापों का आयोजन किया जाता है। जिसके अंतर्गत सदनवार खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विभिन्न सदनों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद सुभाष व टैगोर सदन के मध्य हुए मुकाबले में टैगोर सदन चार अंको से विजयी रहा। विजयी टीम को प्रातः कालीन प्रार्थना सभा में सम्मानित किया गया।
इसी के साथ ‘अर्थ पृथ्वी विवस’ मनाते हुए नर्सरी से कक्षा बारह तक के छात्र-छात्राओं ने कला बनाकर व उसमें रंग भरकर अपनी भावनाओं को उकेरा । प्लैनेट वर्सेज़ प्लास्टिक धीम पर आधारित कलाकृतियों के माध्यम से बच्चों में अपनी धरती के प्रति जागरुकता फैलाने का प्रयास किया गय शिक्षक श्री केतन नागखच्चों को पृथ्वी दिवस के विषय में जानकारी विद्यालय प्रबंधक मुकेश अग्रवाल व अध्यक्ष वीरेन्द्र शुक्ला ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि पर्यावरण संरक्षण हमारी जिम्मेदारी है। जनता जागरुक होकर अपने पर्यावरण को बच्चा सकती है। इस जागरुकता अभियान में बच्चों को ऐसी शिक्षा देना सबसे ज्यादा अनिवार्य है।
