



(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां-( खीरी)रामनवमी के इस पवित्र अवसर पर नगर के श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज में रामनवमी का पर्व धूमधाम से श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है । यहां पर अखंड रामायण (रामचरितमानस) का पाठ प्रातः 9:00 बजे से चल रहा है यह पाठ कल 18 अप्रैल को लगभग प्रातः 10:00 बजे तक चलेगा। इस पाठ को अधिकतर लोगों को सुनाया जा सके इसके लिए श्रीरामलीला कमेटी की ओर से पुराने बस अड्डे से लेकर रेलवे स्टेशन चौराहे तक ध्वनि विस्तारक (लाउडस्पीकर) लगा दिए गए हैं ।
रामनवमी के पुनीत पर्व श्रद्धा और आस्था रखने वाले छात्र-छात्राएं शिक्षक- शिक्षिकाएं व अन्य क्षेत्र के भक्तजन इस में पाठ करने या पाठ को सुनने के लिए सादर आमंत्रित हैं । श्री रामलीला बालिका इंटर कॉलेज में विगत वर्षों से रामनवमी पर अखंड पाठ रखा जा रहा है।