(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी आज दिनांक 30.09.2023 को उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह द्वारा प्राथमिक विद्यालय रामनगर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान छात्र तथा अध्यापक उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया गया। मानक के अनुसार मध्यान्ह भोजन उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साफ सफाई तथा छात्र उपस्थिति संतोषजनक पाई गई। विद्यालय में तैनात एक शिक्षामित्र बिना किसी पूर्व सूचना/ अनुमति के अनुपस्थित पाई गई, जिसके संबंध में बी ई ओ को स्पष्टीकरण निर्गत किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।