(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 29 सितंबर। खीरी में संचारी रोग नियंत्रण अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में जनपद स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक हुई। बैठक का संचालन सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने किया। अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि संचारी रोगों का प्रभावी नियंत्रण मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता है।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने कहा कि वेक्टर जनित रोगों, संचारी रोगों तथा दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से है। विगत वर्षों की भाँति वर्ष 2023 में भी जिले में संचारी रोगों की रोकथाम के लिए प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान सम्पादित किये जाने के निर्देश दिए। शासन की शीर्ष प्राथमिकता के मद्देनजर अभियान में शामिल सभी विभाग 03 से 31 अक्टूबर तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 अक्टूबर तक चलने वाले दस्तक अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए प्रभावी कार्ययोजना के साथ काम करे।
झोलाछाप डॉक्टरों से दूर रहने की सलाह दी
डीएम ने निर्देश दिया कि अभियान के दौरान आमजन में इस बात का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जाए कि संचारी रोग से पीड़ित होने पर बिल्कुल भी झोलाझाप चिकित्सकों के चक्कर में न पड़ें। बल्कि सरकारी चिकित्सालयों से सम्पर्क कर उपचार कराएं।
अवैध चिकित्सालयों पर हुई कार्यवाहियों का डीएम ने जाना सीएचसीवॉर ब्यौरा
चलाएं विशेष अभियान, पूरी तरीके से अवैध चिकित्सालय पर लगाए अंकुश
डीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रवार अवैध चिकित्सालयों/ पैथोलॉजी पर हुई कार्यवाहियो के संबंध में संबंधित एमओआईसी से जानकारी प्राप्त की, इस कार्यवाही को आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर अवशेष अवैध चिकित्सालयों पर कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं। डीएम ने बताया कि एलीजा टेस्ट के जरिए डेंगू की पुष्टि होती है। इस टेस्ट की सुविधा जिला चिकित्सालय में ही है। बुखार के मामले में सरकारी चिकित्सालय आकर ट्रीटमेंट शुरू कराएं। बुखार में कतई लापरवाही ना बरते, तुरंत इलाज शुरू कराए। एक सप्ताह के उपरांत वह स्वयं एसडीएम के जरिए अवैध चिकित्सालयों की जांच कराएंगे। यदि किसी सीएससी क्षेत्र में कोई अवैध चिकित्सालय संचालित मिला तो संबंधित एमओआईसी का उत्तरदायित्व निर्धारित किया जाएगा।