(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 16 मार्च। कलेक्ट्रेट को डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व, मार्गदर्शन में श्रम विभाग के प्रयासों से बलरामपुर फाउन्डेशन द्वारा सीएसआर फंड के तहत बलरामपुर चीनी मिल लि. गुलरिया से मुख्य महाप्रबन्धक योगेश कुमार सिंह की प्रेरणा से वाटर कूलर सहित आरओ की सौगात मिली।
शनिवार को सुबह 09.45 बजे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने एसपी गणेश प्रसाद साहा, एडीएम संजय कुमार सिंह, श्रम प्रवर्तन अधिकारी संतोष त्रिपाठी की मौजूदगी में बलरामपुर फाउन्डेशन, बलरामपुर द्वारा (वित्तीय वर्ष 2023-24 ) निगमित सामाजिक उत्तरदायित्व के अन्तर्गत वाटर कूलर, आरओ प्लांट का पूरे विधि विधान से पूजन अर्चन कर लोकार्पित किया। इसे पानी चालू कर कलेक्ट्रेट को समर्पित किया।
इस वॉटर कूलर और आरओ प्लांट से कलेक्ट्रेट में आने वाले फरियादियों, श्रम विभाग में आने वाले श्रमिकों, कार्मिकों को स्वच्छ पेयजल की सुविधा में बढ़ोतरी होगी। इस मौके पर एसडीएम राजीव निगम, बलरामपुर फाउंडेशन की इकाई गुलरिया से अजीत सिंह, संतोष कुमार सिंह, अभिनेश कुमार मिश्रा मौजूद रहे।