(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- (खीरी)संचारी रोग कार्यक्रम की सफलता के लिए उप जिलाधिकारी पलिया कार्तिकेय सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया ।तहसील सभागार में संचारी रोग के नोडल ऑफिसर व अधीक्षक डॉ भरत सिंह द्वारा संचारी रोग के विषय में विस्तार से बताया गया बैठक में डॉक्टर सैयद अब्बास रिजवी डॉ अभिषेक बीपीएम पंकज अस्थान शिवलाल जी नगर पालिका परिषद से बिजेंद्र कुमार,पंचायत अधिकारी बिजेंद्र यादव बाल विकास परियोजना अधिकारी गीता देवी, तहसीलदार पलिया आरती यादव, अंकित दीक्षित ,रानी पांडेय आदि उपस्थित रहीं। डॉक्टर भरत सिंह ने बताया कि

संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु चिन्हित अन्तर्विभागीय गतिविधियां शिक्षा विभाग गतिविधियां सभी विद्यालयों में स्वास्थ्य नोडल अध्यापक चिन्हित कर जनपद तथा राज्य स्तर पर डायरेक्टरी तैयार किया जाना ।

शिक्षा विभाग (बेसिक, माध्यमिक एवं उच्च शिक्षा) द्वारा शिक्षकों द्वारा अभिभावकों तथा छात्रों का दिमागी बुखार एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों तथा जल जनित रोगों से बचाव, रोकथाम एवं उपचार हेतु संवेदीकरण क्लोरिनेशन डेमो, पेयजल को उबालना, साबुन से हाथ धोना, शौचालय का प्रयोग इत्यादि के विषय में छात्रों एवं अभिभावकों को जागरुक करना । पोस्टर प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता, क्विज प्रतिस्पर्धा, निबंध लेखन इत्यादि माध्यमों से छात्रों को रोगों से बचाव, पर्यावरणीय स्वच्छता एवं व्यक्तिगत स्वच्छता के विषय में सक्रिय सहभागिता के साथ जागरूक करनाविभाग के कर्मियों द्वारा किए गए वेक्टर घनत्व आकलन तथा फ्रंटलाइन वर्कर्स के द्वारा घर-घर भ्रमण के द्वारा पाए गए ऐसे क्षेत्रों की सूचना जहाँ घरों के भीतर मच्छरों का प्रजनन सूचित हुआ हो, के आधार पर जिला मलेरिया अधिकारी के द्वारा वेक्टर घनत्व के विभिन्न सूचकांकों यथा हाउस इंडेक्स, ब्रेटयू इंडेक्स, कंटेनर इंडेक्स इत्यादि का आकलन किया जाएगा।

मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश द्वारा हस्ताक्षरित शासनादेश संख्या 963 : दिनांक 14 सितंबर, 2024

संचारी रोग नियंत्रण अभियान : अक्टूबर, 2023 मैं चलेगा लोगों पर नियंत्रण के लिए इस प्रकार उपाय किए जाएंगे।

जिन क्षेत्रों में यह सूचकांक सामान्य से अधिक पाये गये हों अथवा मच्छरों का सामान्य से अधिक प्रजनन सूचित हुआ हो ऐसे क्षेत्रों की सूची अंतर्विभागीय सहयोग से मच्छर नियंत्रण गतिविधियाँ संपादित करने हेतु नगर विकास, ग्रामीण विकार पंचायती राज इत्यादि सभी संबंधित विभागों को उपलब्ध कराई जाएंगी।

संबंधित विभागों के जनपद तथा ब्लॉक स्तरीय अधिकारी सुनिश्चित करेंगे कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा उपलब्ध कराई ग अधिक मच्छर घनत्व वाले क्षेत्रों की सूची में अंकित स्थानों पर समुचित वेक्टर नियंत्रण गतिविधियों संपादित की गई हैं वेक्टर नियंत्रण से संबंधित सभी गतिविधियाँ माह अप्रैल से ही प्रारंभ करना आवश्यक है ताकि रोग संचरण अवधि में के अनियंत्रित प्रसार पर नियंत्रण किया जा सके।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *