


(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी दिनांक 01.03.2024 को 39वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के द्वारा 39वीं वाहिनी, की समवाय सुमेरनगर में भारत सरकार, गृह मंत्रालय, सशस्त्र सीमा बल, के दिशा निर्देशानुसार सीमावर्ती क्षेत्र में रहने वाले युवाओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित करने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के अंतर्गत 20 दिवसीय (07.02.2024 से 01.03.2024) कंप्यूटर प्रशिक्षण कोर्स का समापन श्रीमती प्रीति शर्मा (उप कमांडेंट) 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल के द्वारा किया गया
यह प्रशिक्षण कार्यक्रम महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तत्वधान में कराया गया । समापन समारोह कार्यक्रम मे राकेश कुमार, समवाय प्रभारी, सुमेरनगर, हर्षल मिश्रा, संचालक, (महिंद्रा स्किल्स ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट प्राइवेट लिमिटेड) एवं आसपास गांव के गणमान्य मौजूद रहे । समारोह के दौरान उप कमांडेंट महोदया ने स्कूल के प्रधानाध्यापिका एवं कोर्स संचालक संस्था के सभी प्रशिक्षकों को धन्यवाद देते हुए सभी प्रशिक्षार्थी के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया एवं युवाओं को स्वयं में स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया तथा महिला प्रशिक्षुओं को महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए कहा कि आज के युग में महिलाएं प्रत्येक क्षेत्र में अपना उज्ज्वल भविष्य संवार रही है इसलिए महिलाओं को सशक्त होने की आवश्यकता है। महोदया ने कहा कि इस कोर्स करने के बाद आप सबों में स्वयं रोजगार करने की क्षमता बढेगी। साथ हीं भारत सरकार की विभिन्न योजनाएं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, फौज में भर्ती एवं 39वीं वाहिनी के द्वारा नेपाल सीमा क्षेत्रों में युवाओं को जागरूक/स्वालंबी बनाने के लिए नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत विभिन्न कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं जिसमें महिलाओं के लिए ब्यूटीसियन कोर्स, कंप्यूटर कोर्स, ड्राइविंग कोर्स, इलेक्ट्रीशियन कोर्स, मोबाईल रिपेयरिंग कोर्स, किसानो के लिए बीज/कीटनाशक मशीन/छोटे कृषि उपकरण का वितरण, बेरोजगार युवाओं के लिए कुक्कुट पालन, मधुमक्खी पालन आदि सम्मिलित है के बारे में अवगत कराया गया एवं जागरूक किया गया । 39वीं वाहिनी, सशस्त्र सीमा बल, भारत – नेपाल सीमा पर भारत सरकार के द्वारा संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमों को सुचारू रूप से चलाने के लिए प्रतिबद्ध है ।