(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी मितौली । जिला दिव्यांग सशक्तिकरण अधिकारी अभय कुमार सागर के निर्देशन में विकासखंड मितौली में पूर्व राज्यसभा सांसद भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश
प्रवक्ता जुगल किशोर की अध्यक्षता में खंड विकास अधिकारी मितौली अमित सिंह परिहार द्वारा दिव्यांग जनों को कृत्रिम अंग एवं ट्राई साइकिलों का वितरण किया गया। इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के सहायक शिव शंकर दीक्षित ने बताया दिव्यांग जनों को 20 कृत्रिम उपकरण तथा 16 ट्राई साइकिल दो जोड़ी बैसाखी दिव्यांग जनों को वितरित की गई। इस अवसर पर काफी दिव्यांगजन उपकरणों से वंचित रहे। दिव्यांग जनों को अग्रिम कार्यक्रम में वितरण करने की बात कही गई।