(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर- 29 फरवरी। केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के अनुश्रवण के लिए जनपद स्तरीय गठित जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक गुरुवार को कलेक्ट्रेट में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री भारत सरकार, खीरी सांसद अजय मिश्र ‘टेनी’ की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी। सांसद के समक्ष अफसरों ने एक-एक योजना की गत 10 वर्षो की उपलब्धियां पर अपना प्रेजेंटेशन दिया। जनप्रतिनिधियों ने एक स्वर में अफसरों के कामकाज को सराहा, ताली बजाकर अभिवादन किया। बैठक का सफल संचालन सीडीओ अनिल कुमार सिंह ने किया।
बैठक में मुख्य रूप से विधायक योगेश वर्मा, मंजू त्यागी विनोद शंकर अवस्थी, जिपंअध्यक्ष प्रतिनिधि नरेंद्र सिंह, डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय सिंह, पीडी एसएन चौरसिया,डीसीबी अध्यक्ष विनीत मनार, सांसद प्रतिनिधि अरविंद संजय, जीतेंद्र त्रिपाठी, अंबरीश सिंह, संजय मिश्र, ब्लॉक प्रमुख पवन गुप्ता, महेंद्र बाजपेई, प्रमुख प्रतिनिधि विश्वनाथ सिंह, नपाप अध्यक्ष विजय शुक्ला “रिंकू”, केबी गुप्ता, नपं मैलानी अध्यक्ष कीर्ति महेश्वरी सभी जिला स्तरीय अधिकारी सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व उनके प्रतिनिधि मौजूद रहे।
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा कि सभी अफसरो ने आज की बैठक में गत 10 वर्षो की उपलब्धियां पर अपना प्रेजेंटेशन दिया, जो निश्चित तौर पर उनके शानदार प्रदर्शन को दिखाता है। जिले के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी लगन, निष्ठा, समर्पण से अफसरों ने अपनी क्षमता और योग्यता का परिचय दिया है। मैं सभी का अभिनंदन करता हूं। विभागीय कामों में खीरी जिले ने एक अलग स्थान बनाया। जिस कारण से खीरी की प्रदेश में अलग पहचान बनी है। मैं चाहता हूं, यह निरंतरता बनी रहे और हम लोग अपने जिले के लोगों की समृद्धि, खुशहाली के लिए जो प्रयास कर रहे हैं, उन प्रयासों में हम सफल हो। जनपद वासियों के जीवन जीने की सामान्य सुविधाएं एवं जरूरत बढ़े। इसके लिए हम निरंतरता से काम करें। यह इस वर्ष की और उनके दूसरे कार्यकाल की अंतिम बैठक है, जो अच्छे वातावरण में संपन्न हुई। यहां डीएम महेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्व में अच्छे अधिकारियों की टीम है, जो निरंतर के साथ अच्छे परिणाम दे रही है। इसे आगे भी निरंतर के साथ बनाए रहे।
उन्होंने 15 अगस्त 2021 को प्रधानमंत्री की घोषणा को रेखांकित करते हुए कहा कि यह भारत की सदी है। यही समय है, सही समय है। सरकार की अपेक्षा के अनुरूप जिस प्रकार से कार्यपालिका ने सहयोग दिया, जिससे पूरी सरकार के अंदर आत्मविश्वास आया है। आज जिले का कोई गांव ऐसा नहीं बचा, जहां बिजली ना पहुंची हो। हर क्षेत्र में बड़े पैमाने पर काम हुआ है। उन्होंने केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से आम जीवन में आने वाले परिवर्तन को रेखांकित किया। पीएम के नेतृत्व में आज देश की सीमाएं सुरक्षित होने के साथ-साथ अर्थव्यवस्था अच्छी है। विदेशनीति संतुलित है। आज ऐसे माहौल का सृजन हुआ कि सभी मानते हैं कि भारत बढ़ेगा तो दुनिया को कोई नुकसान नहीं होगा।आज हर देश भारत के साथ संबंध बनाकर आगे बढ़ना चाहता है।दुनिया में भारत की लोकतांत्रिक देश के रूप में छवि बनी है।
बैठक में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के समक्ष डीसी मनरेगा ने बताया कि जिले में अबतक 306 अमृत सरोवर बन चुके हैं। वही 135 निर्माणाधीन है। 32 अमृत स्टेडियम बनकर तैयार हैं। 34 स्टेडियम प्रगति पर है। 40 अन्नपूर्णा भवन पूर्ण हो चुके हैं। शेष पर काम प्रगति पर है। 09 हॉट बाजार बनकर तैयार हैं। 09 पर काम प्रगति पर है। उन्होंने मनरेगा कन्वर्जन से निर्मित पंचायत घर, कैटल शेड, आंगनबाड़ी केंद्र सहित स्थाई परिसंपत्तियो के सृजन, रोजगार सृजन आदि पर अपनी प्रगति प्रस्तुत की। डीसी एनआरएलएम ने स्वयं सहायता समूह द्वारा केले से तने से रेशा उत्पादन, टेक होम राशन प्लांट का संचालन आदि उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित किया। पीडी एसएन चौरसिया ने बताया कि अबतक 160283 पीएम आवास (ग्रामीण)आवास आवंटित किए जा चुके। पीओ डूडा ने पीएम आवास शहरी, पीएम स्वनिधि निधि की प्रगति बताई। डीडी कृषि ने कृषि क्षेत्र में हुए उल्लेखनीय कार्यों को रेखांकित करते हुए कहा कि 2017 से अबतक 1432 सोलर पंप एवं 205 फार्म मशीनरी बैंक स्थापित किया जा चुके हैं। वही पीएम किसान योजनान्तर्गत 2019 से अबतक तक 1668.02 करोड़ रुपये किसानों के खाते में अंतरित किए जा चुके है।
डीपीआरओ ने जिले मे अंत्येष्टि स्थल, पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, कॉमन सर्विस सेंटर की प्रगति से अवगत कराया। सीवीओ डॉ सोमदेव ने 123 गौशाला संचालित है, जिसमें 33097 गोवंश संरक्षित हैं। वही 8241 गोवंश सहभागिता योजना के तहत सुपुर्दगी में दिए गए। कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम के तहत 3 लाख 17 हजार 453 की प्रगति बताई। सीएमओ डॉ संतोष गुप्ता ने बताया कि पीएम जन आरोग्य योजना के तहत 10 लाख 16 हजार गोल्डन कार्ड बनाए जा चुके हैं। शेष पर काम युद्ध स्तर परजारी है। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना, राष्ट्रीय बाल सुरक्षा योजना सहित विभिन्न स्वास्थ्यपरक योजनाओं की प्रगति बताई। पांच तहसीलों में सिजेरियन डिलीवरी की सुविधा उपलब्ध हो गई। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व दिवस (प्रतिमाह 01, 09, 16, 24 तिथियां पर) गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाउंड के लिए छह निजी डायग्नोसिस सेंटरों से एमओयू करके अल्ट्रासाउंड की निशुल्क व्यवस्था भी की गई। उन्होंने हेल्थ एटीएम, ऑक्सीजन प्लांट सहित अन्य स्वास्थ्य सुविधाओं में हुई उत्तरोत्तर प्रगति बताई।
ईई जल निगम ने बताया कि खीरी संसदीय क्षेत्र में 77 परियोजनाएं, धौरहरा संसदीय क्षेत्र में 44 परियोजनाएं पूर्ण हो चुकी हैं। शेष पर काम जारी है। वर्तमान में जिले में 83 फ़ीसदी घरों में कनेक्शन किए जा चुके हैं। डीएसओ ने पीएम उज्ज्वला योजना की प्रगति बताई। इसमें खीरी यूपी में नंबर वन है। बीएसए ने बताया कि 05 लाख 52 हजार 839 नामांकन के साथ खीरी यूपी में नंबर वन है। डीबीटी योजना का सफल संचालन और वर्तमान सत्र 2023-24 में सर्वाधिक 476905 छात्र छात्राओं को धनराशि हस्तानान्तरण करने में जनपद का प्रदेश में “प्रथम स्थान” पर रहा। जिले के साथ कस्तूरबा आवासीय बालिका विद्यालयों का उच्ची कारण हो गया, जहां छह से 12 तक कक्षाएं संचालित होगी।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने अभिनव प्रयोग “संपूर्ण सुपोषण अभियान” के तहत अति कुपोषित (सैम) श्रेणी, कुपोषित (मैंम) श्रेणी के लिए किए गए उल्लेखनीय प्रयास और उससे आने वाले परिवर्तन की विस्तृत जानकारी दी। इस पर सभी जनप्रतिनिधियों, अफसरों ने तालिया की गड़गड़ाहट से उनका अभिनंदन किया। इसके अलावा समाज कल्याण, पिछड़ावर्ग, अल्पसंख्यक, महिला कल्याण, उद्योग दिव्यांगजन, नगर पालिका लोक निर्माण विभाग सहित विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अफसर ने प्रगति से अवगत कराया।
बैठक के अंत मे डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों के प्रति आभार ज्ञापित करते हुए कहा कि आज की बैठक में जो भी मार्गदर्शन करते हुए निर्देश दिए है, उनका पूरे प्रशासन की ओर से पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगा।
बेहतरीन कामकाज पर डीएम, एसपी, सीडीओ सहित अफसरो की टीम सम्मानित
केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ जिले में बेहतरीन कामकाज के लिए डीएम महेंद्र बहादुर सिंह, एसपी गणेश प्रसाद साहा, सीडीओ अनिल कुमार सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह सहित उनकी अफसरो की टीम को एक-एक कर पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस दौरान उन्होंने अफसरो के कामकाज को भी सराहा।