(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-खीरी केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार इन दिनों देश व प्रदेश वासियों को अपनी योजनाएं तो गिना रही हैं लेकिन पलिया से भीरा और भीरा से मैलानी को जोड़ने वाली रोड का कोई भी पुरसा हाल नहीं है। रोड इतनी जर्जर हो चुकी है कि रोड में गढ्ढे नहीं बल्कि गढ्ढों में रोड का आलम आ पहुंचा है। आमजन से ज्यादा जर्जर रोड की समस्या से एंबुलेंस और निजी वाहन में सवार मरीजों को भारी परेशानियां का सामना करना पड़ रहा है। खास बात तो यह है कि इसी रोड से मंत्री, विधायक और प्रशासनिक अधिकारी गुजरते हैं लेकिन आम जन की इस समस्या पर वह अंजन साबित हो रहे हैं।

पूरे देश में लखीमपुर जनपद को गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी की वजह से एक नई उपलब्धि मिली है। लखीमपुर जनपद का नाम पूरे देश में गृह राज्य मंत्री की बदौलत पहचाने जाने लगा है। लेकिन दूसरी ओर अगर आम जन की बड़ी और विकराल समस्या की बात करें तो पलिया से भीरा और भीरा से मैलानी को जोड़ने वाली रोड गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है। बद से बद्तर 

हालत में पहुंची इस रोड पर आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं। इसी रोड से होकर आए दिन मंत्री, विधायक और जनपद के वरिष्ठ अधिकारियों का कारवां भी गुजरता है लेकिन उसके बावजूद इस जर्जर रोड की हालत में सुधार होने का नाम नहीं ले रहा। रोड के बद से बद्तर हालत में होने के चलते सबसे अधिक परेशानियों का सामना आम जनमत के साथ उन गम्भीर मरीजों को भुगतना पड़ता है जो एंबुलेंस या अपनी गाड़ी में सवार होकर बरेली के लिए कूच करते हैं। इतना ही नहीं जर्जर रोड के चलते आए दिन वाहन दुर्घटना ग्रस्त होते रहते हैं और उनमें सवार लोग चोटिल हो जाते हैं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *