(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी श्री गुरू गोविन्द सिंह जी महाराज राजकीय महाविद्यालय पलिया
में दो दिवसीय वार्षिक खेल समारोह का आयोजन किया गया जिसका समापन आज दिनाँक 22/02/2024 को मुख्य अतिथि आचार्य धनुषधारी द्विवेदी, सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज पलिया द्वारा किया गया। कार्यकम का शुभारम्भ माँ सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन से किया गया। संदीप अवस्थी ने खेल प्रशिक्षक के रूप में विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं को आयोजित कराया। अभ्यागत अतिथियों का स्वागत महाविद्यालय के प्राचार्य डा० सूर्यप्रकाश शुक्ल ने किया। क्रीड़ा प्रभारी डा० वसीम खान ने कार्यकम का सफल संचालन किया इस अवसर पर वरिष्ठ सहायक विश्राम कनिष्ठ सहायक आकर्ष विश्वकर्मा, अजय कुमार यादव नवीन घोखेराम, परविन्दर तथा महाविद्यालय के छात्र/छात्राएँ उपस्थित रहीं।
द्वितीय दिन 400, 800 एवं 1500 मीटर दौड़, ऊँची कूद, त्रिकूद तथा म्यूजिकल चेयर रेस की प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई जिसमें छात्र/छात्राओं ने बढ़चढ़कर हिस्सेदारी ली। प्रतियोगिता में आल ओवर चैपियन बालक वर्ग में पंकज राना बी०ए० पंचम सेमेस्टर तथा बालिका वर्ग में कु० अनीता चौधरी बी०ए० तृतीय सेमेस्टर रही।