(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी रविवार को पलिया ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों का बेल्ट प्रमोशन कार्यक्रम श्री रामलीला मैदान पर आयोजित किया गया।इस कार्यक्रम में सभी पास खिलाड़ियों को चीफ कोच प्रदीप कुमार व पलिया कोच अरुण तिवारी द्वारा बेल्ट पहनाकर व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इसी कार्यक्रम में जनवरी माह में बाराबंकी में आयोजित ताइक्वांडो प्रतियोगिता के विजयी खिलाड़ियों अरनव गर्ग,आद्या गर्ग,अकांश गर्ग,अभिनव मौर्या,विधान त्रिपाठी,कुशाग्र प्रजापति,आन्या प्रजापति,आरव माहेश्वरी,अर्जित सिंह,प्रवर अवस्थी,अरनव अवस्थी,शौर्य गुप्ता, देवांशी वर्मा,यशस्विनी नाग,शाम्भवी नाग,गुनीत वालिया को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम में आर पी भास्कर,लकी माहेश्वरी,पूजा गुप्ता,मनीष अग्रवाल,अगम त्रिपाठी,वेद प्रकाश गुप्ता,महक ग्रोवर,सौदामिनी सिंह,लक्ष्मी जायसवाल,अंशुल गोयल,निखिल बंसल,ज्योति अरोड़ा आदि अभिभावक गणों ने सभी खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में लखीमपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कल्पना झा,दिनेश वर्मा तथा खिलाड़ी चंदन निषाद,कुशाग्र प्रजापति आदि का विशेष योगदान रहा।कोच प्रदीप कुमार व अरुण तिवारी ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *