( ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी पलिया में चल रहे हैं फर्जी अस्पताल एवं मरीजों की हो रही मौतों को ध्यान में रखते हुए आज दिनांक 11-09-2023 को सीएचसी पलियाकलां- के अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह द्वारा 02 अस्पतालों एवं 02 क्लीनिक का निरीक्षण किया गया जिसमे 01 अस्पताल एवं 01 क्लीनिक (मेडिकल स्टोर) सील कर दिया गया हैं । इनमें 01 -परमेश्वर मेडिकल स्टोर मोहल्ला ,-माहीगिरान पलिया कलाँ खीरी । 02- सेवा अस्पताल दुधवा रोड पलिया कलाँ खीरी हैं।
परमेश्वर मेडिकल स्टोर पर काफी संख्या मे मरीज देखे जा रहे थे पर कोई भी क्लीनिक का रजिस्ट्रेशन नही था।
सेवा अस्पताल दुधवा रोड का रजिस्ट्रेशन अप्रैल 2023 में खत्म हो चुका था और न ही वहाँ पर कोई डॉक्टर मौजूद था । 04 दिन पूर्व 02 सीजर भी हुये थे अस्पताल सील करते हुये उन मरीजो को सी०एच०सी० पलिया पर एडमिट करा दिया गया हैं। ताकि मरीजो को स्वास्थ्य संबंधी कोई परेशानी न हो सके हो सके। 03 -दुधवा रोड पर ही सफल हॉस्पिटल का निरीक्षण किया गया वहाँ पर हॉस्पिटल का रजिस्ट्रेशन हैं लेकिन डॉक्टर मौजूद नही थे। नोटिस देकर 02 दिन मे स्पष्टीकरण मांगा गया है। अन्यथा यह भी सील कर दिया जाएगा। 04- बिना नाम का 01 आयुर्वेद क्लीनिक मोहल्ला माहीगिरान पलिया में चल रहा था उसे भी चेतावनी पत्र दे दिया गया हैं। इसका आयुर्वेदिक रजिस्ट्रेशन मौजूद था। पलिया के अधीक्षक डॉक्टर भरत सिंह के द्वारा निरीक्षण से प्राइवेट अस्पतालों में मची खलबली।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *