(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलाँ खीरी। गुरुवार को भाजपा विधायक रोमी साहनी के आवास पर नमो नवमतदाता सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसको प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल सम्बोधित किया । सम्मेलन में पलिया के कई स्कूलों के बच्चों ने प्रतिभाग किया।
विधायक रोमी साहनी के आवास पर आयोजित सम्मेलन में पलिया नगर के गुरुकुल एकेडमी, इंडियन एकेडमी, सरस्वती विद्या मंदिर पलिया, गोल्डन फ्लॉवर, गुरुनानक देव एकेडमी आदि स्कूलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया।
लाइव सम्बोधन के बाद सम्मेलन को मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद विधायक रोमी साहनी ने सम्बोधित करते हुए कहा कि आप युवा व शिक्षित हैं , आपके वोट से देश का भविष्य तय होगा। कहा कि मोदी जी ने सन 2047 तक विकसित भारत का जो सपना देखा है वह आप सबके सहयोग से ही पूरा होगा। कार्यक्रम में सभी स्कूलों के मेधावी छात्रों व अध्यापकों को विधायक रोमी साहनी ने अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट सम्मानित किया। कार्यक्रम को भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, जिला उपाध्यक्ष भाजयुमो अर्पित अवस्थी, विद्या मंदिर प्रधानाचार्य राम प्रताप सिंह, गुरुकुल स्कूल के यूपी मिश्रा, अमित कुमार सिंह , ललित कॉम्पी , राजकुमार मिश्रा, आदि ने सम्बोधित किया। इस अवसर पर प्रमुख रूप से अनुपम राय, विभू मिश्रा, प्रेम गुप्ता, आकाश अर्कवंशी, अमन नाग,शोभित कुमार, वंश सिह, प्रिंस गुप्ता ऋषभ शुक्ला आदि कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम संचालन मानस तिवारी ने किया।