पलियाकलां- खीरी की पलिया- दुधवा रोड पर खड़ी एक कार सहित दो कारों का आमने सामने से हुआ भीषण एक्सीडेंट, 4 गम्भीर घायल सभी उच्च चिकित्सा के लिए आगे रेफर।
जानकारी के अनुसार पलिया दुधवा रोड पर खड़ी एक कार सहित दो कार आपने सामने टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी की तीनों कारें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई। जिसमे आसपास के लोगो की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने तीनो कारों में से बैठे लोगो कों बामुश्किल बाहर निकाला। जिसमे शेष कुमार (34) पुत्र वीरेंद्र कुमार निवासी बंशी नगर, कबीर गुप्ता(24) पुत्र निर्मल गुप्ता निवासी मोहल्ला बाजार प्रथम, पलियाकलां- अविषू अग्रवाल(35 )पुत्र एसपी अग्रवाल निवासी मोहल्ला इंद्रानगर पलियाकलां- संजय गुप्ता(30) पुत्र स्व महेन्द्र गुप्ता गुप्ता निवासी मोहल्ला काकू पुरियान पलियाकलां- गम्भीर रूप से घायल हो गए। जिनका सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया में प्राथमिक इलाज कर लखीमपुर के लिए रेफर किया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों सहित सैकड़ों नगरवासी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पलिया पहुंच गए। दुर्घटना में ध्वस्त तीनों कारों के नंबर नीचे दिए गए हैं दिए गए हैं।