(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर ।मंडलीय बालक अंडर 14 और अंडर-19 वर्षीय हॉकी खेल प्रतियोगिता का आयोजन कृषक समाज इंटर कॉलेज गोला के प्रधानाचार्य डॉ एल आर वर्मा की अध्यक्षता एवम मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ महेंद्र प्रताप सिंह की उपस्थिति में संपन्न हुआ पहला मैच लखीमपुर व रायबरेली के मध्य अंडर 19 के मध्य प्रारंभ हुआ जिसमें पूरे खेल के समय तक दोनों टीम में बराबर रही दोनों टीमों का फैसला पेनाल्टी शूटआउट में एक जीरो से लखीमपुर विजय रही दूसरा मैच दूसरा मैच लखीमपुर खीरी वा हरदोई अंडर 14 के मध्य प्रारंभ हुआ 13 मिनट में लखीमपुर के खिलाड़ी प्रखर मिश्रा ने फील्ड गोल कर 1-0 से विजय प्राप्त किया तीसरा मैच व फाइनल मैच अंडर 19 लखीमपुर व हरदोई के मध्य प्रारंभ हुआ जिसमें हरदोई के खिलाड़ी गौरव ने दो में मिनट में फील्ड गोल किया दूसरे हाफ में के नवे मिनट में अभिषेक ने फील्ड गोल किया हरदोई ने 2-0 से विजय हासिल की उपविजेता लखीमपुर रही चौथ मैच फाइनल अंडर 14 लखीमपुर वर्सेस रायबरेली के मध्य प्रारंभ हुआ एक में मिनट में रायबरेली ने पहले फील्ड गोल किया आठवें मिनट में रायबरेली में फील्ड गोल कर दो जीरो से रायबरेली विजय रहे खेल संयोजक श्याम मूर्ति शुक्ला, विशिष्ट अतिथि नारायण लाल वर्मा, विनोद कुमार मिश्रा, ए पी सरोज, अरविंद यादव, देवेंद्र सिंह, रामकिशोर सैनी, अंपायर मकसूद अली, मोहम्मद महफूज, टेक्निकल टेबल राजश्री शुक्ला, डॉ अनिल कुमार, रामनरेश वर्मा, सरोज कुमार वर्मा, रागिनी कुमारी, मनीषा भारती सहित तमाम हॉकी प्रेमी उपस्थित रहे ।