(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी लखीमपुर 20 जनवरी। शहर के व्यस्ततम एवम् लाइफ लाइन कहे जाने वाले संकटा देवी मार्ग के चल रहे निर्माण का शनिवार को जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने पुलिस अधीक्षक गणेश प्रसाद साहा के साथ जायजा लिया।
इस दौरान डीएम-एसपी ने सड़क निर्माण में अवशेष अतिक्रमण का स्थलीय निरीक्षण कर जमीनी हकीकत जानी, संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ने मौजूद उप जिलाधिकारी (सदर) श्रद्धा सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद लखीमपुर संजय कुमार को अवशेष अतिक्रमण को नियमानुसार अतिक्रमण हटवाकर गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ निर्माण कार्य कराए जाने के निर्देश दिए।
इस दौरान डीएम ने ईओ से अवशेष अतिक्रमण न हटाए जाने पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि यथाशीघ्र इस अवैध अतिक्रमण को हटाते हुए निर्माण कार्य को पूर्ण कराया जाए, इसमें किसी भी स्तर पर शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।