(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां- खीरी पलिया लखीमपुर 20 जनवरी। शनिवार को जिला अधिवक्ता संघ, लखीमपुर खीरी में नवीन कार्यकारिणी गठन के लिए आज चल रही निर्वाचन प्रक्रिया के दृष्टिगत डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश कुमार साहा ने मतदान स्थल पर पहुंचकर चुनाव प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान अधिकारियों से वार्ता की, सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों को जरूरी निर्देश दिए।

उक्त चुनाव के दृष्टिगत डीएम-एसपी ने मुख्यालय पर मौजूद रहकर अधिवक्ता संघ की पूरी निर्वाचन प्रक्रिया पर सतर्क दृष्टि रख रहे। यही नहीं डीएम-एसपी ने तहसील सदर में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचकर फरियादियों की जन समस्याएं सुनी, संबंधित अफसरों को गुणवत्ता परक निस्तारण के निर्देश दिए। यहीं से वह पूरे चुनाव पर सतर्क दृष्टि बनाए हुए है।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *