(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलियाकलां- खीरी मोहम्मदी नगर में अयोध्या धाम में बने भव्य राम मन्दिर में 22 जनवरी को होने वाले रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में राम मंदिर का मॉडल लेकरविशाल शोभायात्रा नगर में निकाली गई। यात्रा में हजारों लोग शामिल हुए जिसमें सांसद रेखा वर्मा,मंत्री क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रतापसिंह, नगर पालिका अध्यक्ष संदीप महरोत्रा, ब्लॉक प्रमुख महेंद्र बाजपेई, व्यापार मंडल अध्यक्ष अतुल रस्तोगी लगभग श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर निकाली गई इस शोभा यात्रा ने पूरी मोहम्मदी को आज राम मय कर दिया है यह यह भव्य शोभा यात्रा लोगों की आस्था का भी प्रतीक रही ।श्री राम पताकाएं हाथों में लेते हुए लगभग 4000 पुरुष महिला बच्चों इस शोभा यात्रा में शामिल हुए। लगभग सभी नगरवासी मौजूद रहे।