(ओमप्रकाश ‘सुमन’)
पलिया कलां (खीरी) नगर के मोहल्ला अहिरान फर्स्ट में परसों हुए विवाहित की आत्महत्या /हत्या के मामले में पलिया पुलिस ने दहेज हत्या के आरोप में मृतका के पति मनोज मनोज के पिता (ससुर) मनीराम व मृतका की सास श्रीमती कमलेशा तीनों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है ।यह जानकारी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली पलिया विवेक कुमार उपाध्याय ने दी।