(ओमप्रकाश ‘सुमन’)

पलियाकलां-(खीरी )
आज स्वदेश सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कॉलेज महराजगञ्ज में कन्या भारती की दायित्वाधारी बहनों को उनके दायित्व का बोध कराया गया। कन्या भारती विभाग प्रमुख आचार्या श्रीमती सरोज जी के द्वारा आहूत बैठक में प्रधानमन्त्री शिवांकी मौर्य कन्या भारती एवं उनके मन्त्रिमण्डल की सभी बहने उपस्थित रहीं। बहन शिवानी ने सभी विभाग प्रमुख बहनों का परिचय कराया। तत्पश्चात आचार्या बहन सरोज जी ने भूमिका रखी। प्रधानाचार्य वीरेन्द्र वर्मा ने सभी बहनों को उनके विभाग के अनुसार अपेक्षित सक्रियता एवं उनके उद्देश्य को विस्तार से समझाया। प्रधानाचार्य ने बताया कि विद्या भारती की योजना में बहनों में सर्व सामर्थ्य सञ्चारित करने के उद्देश्य से कन्या भारती का गठन किया जाता है। हमारी बहनों में वक्तव्य की प्रखरता, वाणी संयम, कार्य के प्रति निष्ठा, श्रम साधना में रुचि, नेतृत्व क्षमता का उत्कर्ष, सात्विक प्रेम, वात्सल्य, त्याग की भावना का उद्भव आदि गुणों का विकास कर उन्हे बौद्धिक स्तर पर श्रेष्ठ बनाना है। हमारी बहनें किसी से कम नहीं हैं। उन्हें समाज में निकलकर राष्ट्र का नाम रोशन करना है। भारत माता विश्व गुरु के सिंहासन की तरफ कई कदम बढ़ चुकी है। इस श्रेष्ठ महनीय कार्य में अपनी भूमिका तय करनी है इसलिए सभी के प्रति उत्कृष्ट चिन्तन करते हुए जो भी कार्य या जिम्मेदारी दी जाय उसका पूर्ण मनोयोग से परिपालन सुनिश्चित करने का हमारा मन ठीक संकल्पित हो सके। ऐसा हम सभी का प्रयास हो। शान्ति मन्त्र के साथ बैठक का समापन हुआ।

Share

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *