(न्यूज़- गोपाल सिंघल)
पलियाकलां- खीरी थाना मैलानी कस्बा मैलानी के वार्ड नंबर 12 में अंगीठी जलाकर सो रहे कमरे में दम घुटने से पति-पत्नी की भी हालत गंभीर दो बच्चों की मौत हो चुकी है। सर्दी से बचने के लिए कमरे में कोयले की अंगीठी जलाना एक परिवार को इतना भारी पड़ेगा किसी ने सोचा नहीं होगा। जल रही अंगीठी से कमरे में धुवाँ भर गया और सो रहे परिवार को ऑक्सीजन न मिलने से सभी बेसुध हो गये। सुबह जब आस- पड़ोसियों ने आवाजें लगाई पर कोई जवाब नहीं आया तब दरवाजा तोड़ा तो दम घुटने से भाई कृष्णा (7)-बहन अंशिका (8)की मौत हो चुकी थी, जबकि दंपति की हालत भी ठीक नहीं थी उनमें रमेश उम्र 40 वर्ष और उसकी पत्नी रेणु देवी उम्र 38 दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि रेणु की हालत गंभीर होने के कारण उसको जिला अस्पताल भेजा गया है रमेश का मैलानी के अस्पताल में इलाज चल रहा है।